तुला राशि :-
तुला राशि / लग्न में जन्म लेने वाले शरीर से लम्बे , सुगठित , आकर्षक व्यक्तित्व , मोहक मुस्कान वाले होते है , तुनकमिजाज होते है , मानसिक संतुलन जल्दी खो देते है , सदैव सुखी जीवन जीने की चाह रखते है , किसी भी कीमत पर शान्ति बनाये रखना चाहते है , अच्छे साफ कपड़े पहनना , डियो , परफ्यूम लगाने के शौकीन होते है , इनकी रुचियाँ परिवर्तित होती रहती है । फोटोग्राफी , पेन्टिंग , बागवानी , कृषि कार्य मे मन लगता है , एक खास बात – ये दूसरों के लिए कठोर परिश्रम करने को तैयार रहते है लेकिन अन्त में इन्हें दुख ही प्राप्त होता है , ये अध्यात्म के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है । जीवनसाथी के प्रति अधिक अनुरागी होते है , ये लोग कूटनीतिज्ञ भी होते है , शुद्धता से अपनी बात रखते है , नए नए वाहन और मोबाइल फोन बदलते रहते है , संगीत प्रेमी होते है , इन्हें किसी महिला को अपना सचिव / सहयोगी नही बनाना चाहिये । सदा ही भूलने और क्षमा करने को तत्पर भी रहते है , संक्रामक रोग इन्हें शीघ्र घेर लेते है , रीढ़ की हड्डी में दोष या चोट लगने का खतरा रहता है । महिला जातक को गर्भाशय में दोष / पीड़ा रह सकती है , तुला लग्न वाले पार्टनरशिप के लिए उपयुक्त होते है , सही सलाह देते है , अच्छे एडवोकेट साबित होते है , अच्छे सेल्समैन / रिसेप्शनिस्ट होते है , इस लग्न की लड़कियां अच्छी एयर होस्टेस होती है । प्रेम के मामले में ये जातक निपुण होते है , अपने साथी को रिझाने में कोई कसर नही रखते है , इन लोगो का प्रेम अचानक उमड़ता है , तुला लग्न की महिलाएँ अपने जीवनसाथी को अनुचित कार्य करने की सहमति भी देते है । इनका जीवन स्तर उच्च कोटि का होता है यदि इन्हें अपने हिसाब से वातावरण नही मिलता तो ये बहुत जल्दी दुखी हो जाते है , इनकी एक सन्तान के बिगड़ने की भी सम्भावना होती है , भाई बहनों से अधिक सहयोग नही मिलता , पड़ोसी भी प्रतिकूल होते है , वास्तव में इनका जीवन सहज नही होता , निम्न श्रेणी के लोगो की मदद अधिक करते है फिर उन्ही से तकलीफ भी पाते है । इनका जीवनसाथी ज्यादातर क्रोधी ही पाया गया है ।