“सप्तम भाव “

Bhaarat Sharma:
” सप्तम भाव “
जीवनसाथी , प्रेमी / प्रेमिका , साइड बिजनेस , गुमी हुई चीजें , चोरी , पार्टनरशिप , बड़ी इमारतें , रसोईया , शत्रु की विजय , दान , विदेश में कमाया धन , घी , दूध , मक्खन , नाभि , सन्तान का पराक्रम , कोर्ट प्रकरण , बिल्डिंगों की रंगाई पुताई करने वाले लोग , साड़ी के व्यापारी , रिकार्डिंग स्टूडियो , फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर , ग्राम पंचायत , द्वितीय सन्तान आदि ।

विवाह होना :-
इसे याद रखे कि विवाह होना एक बात उससे सुख मिलना दूसरी बात ।
के पी सिस्टम में पहले किसी भी घटना का प्रोमिज देखते है जबकि के पी आधारित नाड़ी ज्योतिष में दशा , भुक्ति , अन्तर में घटना का प्रोमिज देखते है ।
क्योकि मेरे अनुभव में कई बार आया है कि यदि विवाह का प्रोमिज भाग्य में नही है फिर भी विवाह हो जाता है क्यो ?
क्योकि मेरे शोध के अनुसार केवल सप्तम भाव ही विवाह का प्रोमिज नही देता बल्कि 2 / 5 / 11 भाव भी विवाह का प्रोमिज देते है ।
नियमानुसार यदि 7 वें भाव के उपस्वामी का नक्षत्र स्वामी 2 / 5 / 7 / 11 में से किसी भी एक भाव का कार्येश बने तो विवाह होगा ।
चूँकि एक हाथ से ताली नही बजती इसलिए 7 भाव के साथ अन्य सहायक भाव भी लिए जाते है ।
7 के सहायक भाव 2 , 11 होते है क्योंकि विवाह बाद व्यक्ति का परिवार बनता है इसलिए 2 भाव ( परिवार ) को लिया गया है जबकि 11 वां भाव हर प्रकार की इच्छापूर्ति या लाभ का भाव है ।
लेकिन 2 रे भाव के बजाय मेरे हिसाब से 5 वां भाव अधिक स्ट्रांग होता है क्योंकि 2 रा भाव 7 वें भाव से 8 वां ( नुकसान ) होता है । जबकि पंचम भाव 7 वें भाव से 11 वां होता है और पंचम भाव खुशियों का भाव , उत्सव का भाव , प्रेम का भाव होता है ।
तो हम 3 , 5 , 8 भावों को विवाह के लिए अति सहायक भाव मानेंगे । ( भारत शर्मा )
अभी 2 , 7 , 11 को प्रमुख भाव ले तो जैसा कि नियम है प्रत्येक भाव से 12 वां भाव उस भाव विशेष की हानि को सूचित करता है अतः 2 , 7 , 11 के 12 वें भाव क्रमशः 1 , 6 , 10 हुए ।
यदि 7 वें भाव के उपस्वामी का नक्षत्र स्वामी 2 / 5 / 7 / 11 में से किसी भी एक भाव का कार्येश हो तो हम कहेंगे कि जातक का विवाह होगा ।
लेकिन यदि नक्षत्र स्वामी 1 , 6 , 10 भावों का कार्येश हो तो विवाह नही होगा ।
तब ग्रह , नक्षत्र , उपनक्षत्र तीनो की स्थिति देखे ।
7 वें भाव का उपस्वामी ग्रह विवाह के लिए 2 / 3 / 5 / 7 / 11 में से किसी भाव का कार्येश है तो ग्रह सोर्स के रूप में विवाह का सामान ले आया ।
अब नक्षत्र स्वामी को देखे क्या उसकी भी इंवॉलमेन्ट 2 / 3 / 5 / 7 / 11 में से किसी भाव से है तो घटना होगी । ( भारत शर्मा )
अब तीसरे स्तर पर उपनक्षत्र स्वामी को देखे यदि यह भी 2 / 3 / 5 / 7 / 11 में से किसी एक भाव का भी कार्येश हो तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा ।

5 , 8 भाव विवाह करवाते है लेकिन यह कॉम्बिनेशन – 7 वें भाव के सबलार्ड के स्टारलार्ड द्वारा सूचित हो तो के बी विधा अनुसार पति पत्नी एक दूसरे का अपमान करते रहते है ।

के बी विधा में हम विवाह के लिए 5 , 7 , 11 के ही सूचक लिये जाते है ।
5 वां भाव – उत्सव , खुशी

के बी विधा अनुसार यदि 7 वें भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 3 , 9 भावो का सबलार्ड/स्टारलार्ड हो तो भी विवाह होगा लेकिन किसी कारणवश पति , पत्नी में दूरी भी रहेगी , या अल्पकालीन अलगाव , छोटे छोटे विवाद होंगे ।

7 वां भाव यात्रा में रुकावट को भी सूचित करता है । 3 रा भाव छोटी यात्रा ( लगभग 500 किलोमीटर के अन्दर) को , 9 वां भाव ( 500 से अधिक 1000 किलोमीटर तक की यात्रा ) जबकि 12 वां भाव 1000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा को दर्शाता है , 8 वां भाव भी समुद्र पार की यात्रा का सूचक है ।
सप्तम भाव एक ही पर्यटन यात्रा में एक साथ अनेक स्थानों की यात्रा को भी सूचित करता है ।

यदि 7 वें भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 5 , 7 , 9 , 11 का सबलार्ड या स्टारलार्ड हो तो व्यक्ति एक ही समय एक से अधिक जीवनसाथी कानूनी रूप से रखता है , फिर कारण चाहे जो हो ।

यदि 7 वें भाव के सबलार्ड और स्टारलार्ड – शनि और केतू हो या केतू और शनि हो तो व्यक्ति होमोसेक्सुअल / लेसबियन होगा/ होगी ।

यदि 10 वें भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 9 भाव का सबलार्ड/स्टारलार्ड हो तो जीवनसाथी अज्ञात स्थान से होगा ।

यदि 10 वें भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 4 भाव का सबलार्ड / स्टारलार्ड हो तो भी जीवनसाथी का घर अधिक दूरी पर नही होगा , रिश्तेदारों में से ही मिलेगा । ( भारत शर्मा 9826096393)

अतः अब दशम भाव जीवनसाथी की प्राप्ति की दिशा निर्धारित करेगा । क्योंकि यह जीवनसाथी के भाव से 4 था (घर) होता है ।

यदि 10 वें भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 3 , 9 का सबलार्ड/स्टारलार्ड हो तो जीवनसाथी किसी दूर स्थान का होगा ।

यदि 10 वे भाव के सबलार्ड का स्टारलार्ड 9 , 12 या 3 , 9 , 12 का सबलार्ड या सबलार्ड ना होने पर स्टारलार्ड हो तो जीवनसाथी विदेश से होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal

 
Scroll to Top