ग्रहों के कारकत्व

ग्रहों के कारकत्व –
सूर्य – आत्मा , पिता , सरकार , राजा , सेंट्रल गवर्नमेण्ट , आँख , पित्त प्रकृति , पुरुष ग्रह ।
चन्द्र – मन , माता , आँख , रक्त , सर्दी जुकाम का कारक , स्त्री ग्रह , जल का अधिपति ।
मंगल – रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन , पुरुष ग्रह , सेनापति , पित्त प्रकृति , साहसी , लड़ाकू , कम्प्यूटर का एंटीवायरस ।
बुध – नसों का कारक , वाणी , द्विस्वभाव , लेखन , हास्यमुखी , युवा , कॉमर्स , बुद्धिकारक , संचार ।
गुरु – ज्ञान , पुत्र कारक , पुरुष ग्रह , पंडित , शिक्षक , सत्वगुणी , बड़ा पेट , न्यायप्रिय , ब्राह्मण , सॉफ्टवेयर ।
शुक्र – स्त्री ग्रह , सुंदरता का प्रतीक , ब्राह्मण , संगीत , कला कारक , सभी प्रकार की सुन्दर वस्तुएँ , वैवाहिक सुख का कारक ।
शनि – न्यायाधीश , स्त्रीकारक , दुख का कारक , सभी प्रकार के तेल , ठण्डी वस्तुएँ , लोहे , यंत्र का अधिपति ।
राहू – आकस्मिक घटनाओं का कारक ग्रह , पेट मे अल्सर , कठिन और ना समझ मे आने वाली बीमारी , छोटे स्तर के कार्य , विष ।
केतू – केमिकल , मोक्षकारक , सन्यासी , विध्वंसक , लाल बत्ती की गाड़ी , महामारी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal

 
Scroll to Top