” के भास्करन कृष्णमूर्ति पद्धति पर क्लास “
सिलेबस : –
- ग्रहों , राशियों की सामान्य जानकारी .
- भावों की जानकारी .
- पराशर ज्योतिष के कुछ अकाट्य सूत्र .
- के पी विधा क्या होती है .
- के पी से के बी विधा का सम्बन्ध.
- नक्षत्र , उपनक्षत्र , उप-उपनक्षत्र की अवधारणा.
- जन्म समय सुधार के तरीके .
- व्यक्तित्व विचार .
- भावों की पोटेंशियल /पॉवर निकालना .
- गोचर विचार – वर्तमान दशा , भुक्ति , अंतर के आधार पर .
- लग्न विचार – व्यक्ति की आदतें , खानपान, साहस , चरित्र – अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा.
- द्वितीय भाव – परिवार का सहयोग , वाणी , सिंगर , बैंक में जमा धन , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा.
- तीसरा भाव – विचार अभिव्यक्ति , पराक्रम कैसा , लेखन आदि – अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- चतुर्थ भाव – सुख की पोटेंशियल , सम्पत्ति विचार , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध .
- पंचम भाव – जीवन की खुशी किस मात्रा तक , इनमे रुकावटे , कला किस प्रकार की , प्रेम सम्बन्ध,संतान सुख, क्रिएटिव माइंड कैसा ? अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- छटा भाव – सर्विस/रोग/कर्ज विचार , रोग किस प्रकार का , डिवोर्स , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध जिक्र द्वारा .
- सप्तम भाव – पार्टनरशिप कैसी , विवाह विचार , बिजनेस , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- अष्टम भाव – आयु विचार , तकलीफे , उत्तराधिकार सम्पत्ति , ससुराल से सम्बन्ध , हत्या , धमकी , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध .
- नवम भाव – उच्च शिक्षा , सन्यास योग , अवैध सम्बन्ध , लम्बी यात्रा विचार , पिता से सम्बन्ध , अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- दशम भाव – प्रतिष्ठा , कर्म , प्रोफेशन , कार्यस्थल पर लोगो से सम्बन्ध आदि , अन्य 11 भावों का सम्बन्ध गोचर द्वारा.
- 11 वां भाव – माता की हानि , उनसे सम्बन्ध, मित्रों का सहयोग कैसा ? बड़े भाई/बहन पर विचार , इच्छापूर्ति , अन्य भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- 12 वां भाव – मोक्ष विचार , खर्च , इन्वेस्टमेंट कैसा रहेगा , अस्पताल , हानि , विदेश आदि पर अन्य 11 भावों से सम्बन्ध गोचर द्वारा .
- के बी विधा के सेग्निफिकेटर्स , के पी विधा के सेग्निफिकेटर्स से किस प्रकार अलग है ?
- आयु विचार .
- शिक्षा विचार .
- कर्म विचार .
- विवाह विचार .
- संतान सुख .
- प्रोपर्टी .
- रोग विचार .
- कानूनी मुकदमे .
- विदेश यात्रा .
- के बी विधा में होरेरी एस्ट्रोलॉजी का प्रयोग .
- के बी विधा से रेमेडी विचार.
क्लास रोज शाम 7 से 8 बजे तक ऑनलाइन होगी , हाथ से लिखकर बताऊंगा जो आपको स्क्रीन पर दिखेगा ।
शनिवार , रविवार छुट्टी ।
कुल 31 घण्टे के वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेंगे ।
नोट्स सहित .
एनर्जी एक्सचेंज 8000/-
पुराने स्टूडेंट्स को डिस्काउंट रहेगा ।
07 अप्रेल रामनवमी के दूसरे दिन से क्लास प्रारम्भ होगी ।
सभी को संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट भी मिलेगा ।
सम्पर्क –
भारत शर्मा 9826096393